भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। गुरुवार को यूरोपीय मार्केट में कारोबार शुरू होने के शुरुआती घंटे में 23 करोड़ डॉलर (1923.55 करोड़ रुपये) की निकासी हुई और यह निकासी यूजर ने नहीं की बल्कि सिक्योरिटी में छेड़खानी के चलते हुई। इससे वजीरएक्स का एक वॉलेट प्रभावित हुआ और यूजर फंड को नुकसान हुआ। इसकी जानकारी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म ने X (पूर्व नाम Twitter) ने दी है। वजीरएक्स ने इस साइबर हमले के बारे में खोजबीन में जो तथ्य सामने आए हैं, उसे ट्वीट के जरिए सामने रखा है।