Davos 2023 : एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमिताभ चौधरी ने सोमवार, 16 जनवरी को कहा कि भारतीय बैंकों ने अतीत के बैड लोन्स के साइकिल से सबक सीखे हैं। आज सही बॉरोअर्स देखने के लिहाज से वे कहीं बेहतर स्थिति में हैं। Davos 2023 से इतर मनीकंट्रोल को दिए एक एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में चौधरी ने कहा कि बैड लोन्स संकट की हम सभी ने एक बड़ी कीमत चुकाई है। हम उन गलतियों को फिर से नहीं दोहराएंगे। कॉर्पोरेट बॉरोअर्स को भी यह अहसास हो चुका है कि वे बैंकों को हल्के में नहीं ले सकते हैं। चौधरी ने कहा कि बड़े कर्जों को बट्टे खाते में डालने से बैंकों को अपने बहीखातों को साफ करने में मदद मिली है। वे नए कर्ज देने में सक्षम हुए हैं।