जोमैटो के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने ऐलान किया है कि उन्हें एक सहयोगी यानी चीफ ऑफ स्टाफ की जरूरत है। हालांकि, उनका यह ऑफर बिल्कुल अलग हटकर है। गोयल के मुताबिक, इस रोल के लिए पहले साल में एंप्लॉयी द्वारा जोमैटो को 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दूसरे साल में उसे 50 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जाएगा।