Get App

Zomato के बॉस दीपिंदर गोयल को ये नहीं पता कि कंपनी कब प्रॉफिट में आएगी, शेयर उछले

Zomato Plan: गोयल ने कहा कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हमारी ग्रोथ उतनी ही तेज है, जितनी छोटे शहरों में है। दिल्ली का हर छोटा इलाका एक छोटे शहर के बराबर है। हमारी पहुंच बढ़ रही है। ऑर्डर्स आने की रफ्तार भी तेज हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 10:51 AM
Zomato के बॉस दीपिंदर गोयल को ये नहीं पता कि कंपनी कब प्रॉफिट में आएगी, शेयर उछले
Zomato ने अपनी रणनीति में तब बदलाव किया है, जब उसके शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।

Zomato ने अपनी रणनीति बदल दी है। कंपनी अब ग्रोथ और मुनाफे दोनों पर फोकस करेगी। अब तक कंपनी का ज्यादा फोकस ग्रोथ पर था। कंपनी के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने CNBCTV-18 को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

कंपनी ने अपनी रणनीति में तब बदलाव किया है, जब उसके शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में जोमैटो के शेयर में तेजी देखने को मिली। यह करीब 3 फीसदी चढ़कर 60.80 रुपये पर चल रहा था।

ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बारे में गोयल ने कहा, "मुनाफे में आना जरूरी है। साथ ही हमें लंबी अवधि के अपनी इस नजरियां का भी ध्यान रखना होगा कि 10-20 साल बाद यह बिजनेस कैसा दिखेगा। इसलिए जोमैटो प्रॉफिट में आने पर फोकस कर रही है। ब्लिंकिट रोजाना सक्षम बन रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें