रक्षा मंत्रालय ने इंडियन डिफेंस फोर्स के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय आज 16 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में लिया गया। खास बात यह है कि इस डील के तहत स्वदेश में विकसित किए गए 70,584 करोड़ रुपये के हथियार खरीदे जाएंगे। इस डील में 32,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को मिला है, जिसके तहत 60 UH समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ है।