दूरसंचार विभाग सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में दूसरी वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेने जा रहा है। मकसद कर्मचारियों की संख्या में 35 प्रतिशत की कमी लाना और कंपनी की वित्तीय सेहत में सुधार करना है। यह बात इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।