Get App

Alaska Airlines के प्लेन में हुई घटना के बाद हरकत में DGCA, भारतीय एयरलाइंस को दिया यह निर्देश

अलास्का एयरलाइंस की एक उड़ान के दौरान बोइंग 737-9 सीरीज के एक विमान की खिड़की टूट जाने की वजह से केबिन के भीतर दबाव कम हो गया। प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अभी भारतीय एयरलाइंस के फ्लीट में बोइंग 737-9 मैक्स एयरक्राफ्ट नहीं है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर के फ्लीट में 40 से ज्यादा बोइंग 737-8 मैक्स विमान हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2024 पर 8:00 AM
Alaska Airlines के प्लेन में हुई घटना के बाद हरकत में DGCA, भारतीय एयरलाइंस को दिया यह निर्देश
घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने बोइंग 737-9 सीरीज के सभी विमानों को परिचालन से हटाने की घोषणा की है।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने डॉमेस्टिक एयरलाइंस को अपने फ्लीट के सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के इमर्जेंसी एग्जिट का तुरंत निरीक्षण करने को कहा है। यह निर्देश अलास्का एयरलाइंस में बोइंग 737-9 मैक्स विमान से जुड़ी घटना के बाद दिया गया है। अलास्का एयरलाइंस की एक उड़ान के दौरान बोइंग 737-9 सीरीज के एक विमान की खिड़की टूट जाने की वजह से केबिन के भीतर दबाव कम हो गया। इसके अलावा विमान के मुख्य भाग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। ​प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन 180 लोगों के साथ पोर्टलैंड, ओरेगॉन से ओंटारियो, कैलिफोर्निया जा रहा था।

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलास्का एअरलाइंस की घटना के बाद बोइंग 737-8 मैक्स विमानों को लेकर दिया गया निर्देश, एहतियाती उपाय है। अधिकारी ने कहा कि DGCA ने सभी भारतीय एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान में अपने फ्लीट के सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों में इमर्जेंसी एग्जिट का एक बार निरीक्षण करें। यह भी कहा कि यह निरीक्षण नाइट हॉल्ट में किया जाएगा। इससे फ्लाइट्स के शेड्यूल्स पर कोई असर नहीं होगा।

भारतीय एयरलाइंस के पास 40 से ज्यादा बोइंग 737-8 मैक्स प्लेन्स

वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर के फ्लीट में 40 से ज्यादा बोइंग 737-8 मैक्स विमान हैं। अकासा एयर के पास ऐसे 22 मैक्स प्लेन्स, स्पाइसजेट के पास 10 से ज्यादा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 9 प्लेन हैं। अभी भारतीय एयरलाइंस के फ्लीट में बोइंग 737-9 मैक्स एयरक्राफ्ट नहीं है। घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने बोइंग 737-9 सीरीज के सभी विमानों को परिचालन से हटाने की घोषणा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें