केरल स्थित धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स में से एक श्रीधर कल्याणसुंदरम (Sridhar Kalyanasundaram) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बैंक के ऑपरेशन से जुड़े कई मुद्दों और बोर्ड के भीतर आंतरिक विवाद का हवाला देते हुए 16 सितंबर को इस्तीफे का ऐलान किया। बैंक की ओर से एक्सचेंजों को 17 सितंबर को भेजे गए एक मैसेज में यह जानकारी दी गई है। धनलक्ष्मी बैंक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नियुक्त दो एडिशनल डायरेक्टर्स सहित 10 बोर्ड मेंबर हैं। बैंक पिछले कुछ सालों में टॉप लेवल के इस्तीफों और ऑपरेशन संबंधी मुद्दों को लेकर खबरों में रहा है।