Get App

ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म शून्य के सिस्टम को यूज करने में आई परेशानी, यूजर्स ने की बोगस ऑर्डर और भारी नुकसान की शिकायत

शून्य ब्रोकर अकाउंट में आई गड़बड़ी को दोपहर तक सहीं किया जा सका था। एक यूजर ने इस गड़बड़ी पर कहा कि यह सिस्टम किसी पागल की तरह से काम कर रहा था। मेरा पूरा कैपिटल ही 2.5 लाख का है और यह मुझे कुल 6.5 लाख का नुकसान दिखा रहा है। इस गड़बड़ी के आने से पहले मेरा कुल मुनाफा 30,000 तक का था। मैं किसी भी पोजीशन को क्लोज नहीं कर पा रहा फिर भी ऑर्डर अपने आप ही प्लेस हो रहे हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 6:11 PM
ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म शून्य के सिस्टम को यूज करने में आई परेशानी, यूजर्स ने की बोगस ऑर्डर और भारी नुकसान की शिकायत
शून्य ब्रोकर अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडर्स 13 अप्रैल की सुबह से ही सिस्टम में आने वाली गड़बड़ी को लेकर शिकायत कर रहे हैं

शून्य ब्रोकर अकाउंट (Shoonya Broker Account) का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडर्स 13 अप्रैल की सुबह से ही सिस्टम में आने वाली गड़बड़ी को लेकर शिकायत कर रहे है। इस गड़बड़ी के चलते बड़ी तादाद में फर्जी ऑर्डर आ रहे हैं और अकाउंट में भी भारी नुकसान हो रहा है। यूजर्स की शिकायत पर शून्य ब्रोकर ने कहा कि वह अकाउंट पर आ रही गड़बड़ी से वाकिफ है और इसे सही करने के लिए काम कर रही है। इस पूरे मामले पर कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है।

क्या कहा कंपनी ने

कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम कुछ सेवाओं को प्रभावित करने वाले तकनीकी मुद्दों से अवगत हैं और हमारे कुछ ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीम जितनी जल्दी हो सके इस गड़बड़ी को हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। हम आपके धैर्य और संयम के लिए आभारी हैं और हम इस मामले पर जल्द ही आपको अपडेट देंगे।

दोपहर तक नहीं सही हुई थी गड़बड़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें