शून्य ब्रोकर अकाउंट (Shoonya Broker Account) का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडर्स 13 अप्रैल की सुबह से ही सिस्टम में आने वाली गड़बड़ी को लेकर शिकायत कर रहे है। इस गड़बड़ी के चलते बड़ी तादाद में फर्जी ऑर्डर आ रहे हैं और अकाउंट में भी भारी नुकसान हो रहा है। यूजर्स की शिकायत पर शून्य ब्रोकर ने कहा कि वह अकाउंट पर आ रही गड़बड़ी से वाकिफ है और इसे सही करने के लिए काम कर रही है। इस पूरे मामले पर कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है।