Get App

DMart Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में उछाल

DMart Q3 Results : दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी 13,572.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि से 17 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1,119.89 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 5:47 PM
DMart Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में उछाल
डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं।

DMart Q3 Results : डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं। FY24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ गया है। इस तरह दिसंबर तिमाही में कंपनी को 690.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी 13,572.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि से 17 फीसदी अधिक है। शुक्रवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 0.5% बढ़कर 3,841 रुपये पर बंद हुए।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1,119.89 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 8.34 फीसदी से मामूली कम होकर 8.25 फीसदी हो गया। तिमाही के दौरान फाइनेंस कॉस्ट सहित कुल खर्च 12,656.46 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 10,789 करोड़ रुपये था। स्टाफ का खर्च एक साल पहले के 192.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 234.31 करोड़ रुपये हो गया। स्टैंडअलोन आधार पर, कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 15% बढ़कर 737 करोड़ रुपये हो गया और राजस्व 17% बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गया।

9 महीनों में कैसा रहा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें