महंगाई डेटा आने से क्रिप्टो बाजार में भूचाल आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 22 सितंबर के भी निचले स्तर पर पहुंच गया है। सितंबर के अमेरिका के महंगाई के आए डेटा में महंगाई दर बीते 40 सालों में सबसे अधिक रही है। इस साल मई से इक्विवटी मार्केट और क्रिप्टो खासकर बिटकॉइन में सीधा को-रिलेशन नजर आया है। अगर इक्विटी मार्केट गिरती है तो बिटकॉइन में भी गिरावट आ जाती है।