इंडोनेशिया से 2 लाख टन कच्चा पाम ऑयल भारत के लिए रवाना हो चुका है। इससे न सिर्फ देश में एडिबल्स ऑयल की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि आने वाले हफ्तों में इनकी कीमत में भी कमी आएगी। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाम ऑयल के एक्सपोर्ट से बैन हटने के बाद बीते सोमवार को इंडोनेशिया से यह शिपमेंट रवाना हुआ और इस हफ्ते के अंत तक यह भारत पहुंच जाएगा। ऑयल ट्रेडर्स का अनुमान है कि रिटेल मार्केट में यह ऑयल 15 जून तक पहुंचेगा।