Get App

एडिबल ऑयल की कीमतों में आएगी गिरावट, इंडोनेशिया से इस हफ्ते 2 लाख टन पाम ऑयल आ रहा भारत

इंडोनेशिया से 2 लाख टन कच्चा पाम ऑयल भारत के लिए रवाना हो चुका है, इससे आने वाले हफ्तों में इनकी कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 2:54 PM
एडिबल ऑयल की कीमतों में आएगी गिरावट, इंडोनेशिया से इस हफ्ते 2 लाख टन पाम ऑयल आ रहा भारत
भारत हर साल करीब 1.3 करोड़ टन एडिबल ऑयल्स को विदेशों से खरीदता है

इंडोनेशिया से 2 लाख टन कच्चा पाम ऑयल भारत के लिए रवाना हो चुका है। इससे न सिर्फ देश में एडिबल्स ऑयल की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि आने वाले हफ्तों में इनकी कीमत में भी कमी आएगी। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाम ऑयल के एक्सपोर्ट से बैन हटने के बाद बीते सोमवार को इंडोनेशिया से यह शिपमेंट रवाना हुआ और इस हफ्ते के अंत तक यह भारत पहुंच जाएगा। ऑयल ट्रेडर्स का अनुमान है कि रिटेल मार्केट में यह ऑयल 15 जून तक पहुंचेगा।

पाम ऑयल की कीमतें घटने से साबुन, मार्गरीन, शैंपू, बिस्किट और चॉकलेट कंपनियों की भी इनपुट लागत घटेगी क्योंकि इन सभी को बनाने में पाम ऑयल और इनके डेरिवेटिव का उपयोग होता है।

इंडोनेशिया ने अपने यहां कुकिंग ऑयल की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए बीते 28 अप्रैल को पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर अचानक बैन लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। बाद में इसने बताया कि 23 मई से यह बैन वापस ले लिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें