Get App

Byju's ने जिनी थाटिल को बनाया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, जानिए डिटेल

बायजू इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन ने कहा, हमें बायजू के CTO के रूप में जिनी थाटिल को प्रमोट करते हुए खुशी हो रही है। उनका व्यापक अनुभव व लीडरशिप उन्हें इस अहम भूमिका के लिए आइ़डियल कैंडिडेट बनाता है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 3:27 PM
Byju's ने जिनी थाटिल को बनाया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, जानिए डिटेल
एडटेक फर्म BYJU'S ने इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिनी थाटिल को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है।

एडटेक फर्म BYJU'S ने इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिनी थाटिल को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है। कंपनी ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। थाटिल को अनिल गोयल की जगह पर नियुक्त किया गया है। गोयल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के रूप में तीन साल तक सेवा देने के बाद कंपनी छोड़ रहे हैं।

कंपनी के CEO का बयान

बायजू इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन ने कहा, "हमें बायजू के CTO के रूप में जिनी थाटिल को प्रमोट करते हुए खुशी हो रही है। उनका व्यापक अनुभव व लीडरशिप उन्हें इस अहम भूमिका के लिए आइ़डियल कैंडिडेट बनाता है।" उन्होंने कहा, "हम अनिल गोयल का उनके बेहतर काम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।"

ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाना है मकसद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें