Get App

Nykaa छोड़ने वाले सीनियर अधिकारी नहीं कर रहे थे कोई अहम काम, CEO फाल्गुनी नायर का बयान

हाल ही में कई सीनियर कर्मचारी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल के बाद से इसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शालिनी राघवन सहित छह सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में नायका सुपरस्टोर के CEO विकास गुप्ता, चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना समेत कई शामिल हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 12, 2023 पर 3:13 PM
Nykaa छोड़ने वाले सीनियर अधिकारी नहीं कर रहे थे कोई अहम काम, CEO फाल्गुनी नायर का बयान
Nykaa के एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, MD और CEO फाल्गुनी नायर ने इन इस्तीफों का कारण बताया है।

हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) में कई सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की खबर आई थी। कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, MD और CEO फाल्गुनी नायर ने इन इस्तीफों का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने टैलेंट पूल को अपग्रेड कर रही थी और उसने अधिकारियों की भूमिका का पुनर्मूल्यांकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी चले गए उनमें से कुछ किसी अहम भूमिका में नहीं थे। फाल्गुनी नायर ने 11 अगस्त को अपने Q1Fy24 नतीजे जारी करने के बाद यह बात कही है।

कई सीनियर कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

हाल ही में कई सीनियर कर्मचारी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल के बाद से इसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शालिनी राघवन सहित छह सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में नायका सुपरस्टोर के CEO विकास गुप्ता, चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना और चीफ कमर्शियल ऑफिसर मनोज गांधी सहित कई शामिल हैं।

नायर ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें