हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) में कई सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की खबर आई थी। कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, MD और CEO फाल्गुनी नायर ने इन इस्तीफों का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने टैलेंट पूल को अपग्रेड कर रही थी और उसने अधिकारियों की भूमिका का पुनर्मूल्यांकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी चले गए उनमें से कुछ किसी अहम भूमिका में नहीं थे। फाल्गुनी नायर ने 11 अगस्त को अपने Q1Fy24 नतीजे जारी करने के बाद यह बात कही है।