Get App

Facebook की बादशाहत को खतरा! 17 साल में पहली बार डेली यूजर्स की संख्या में आई भारी गिरावट, 22% गिरा Meta का शेयर

Facebook को Tiktok और YouTube से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिस वजह से पहली तिमाही में उम्मीद से कम रह सकता है Meta का रेवेन्यू

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2022 पर 1:50 PM
Facebook की बादशाहत को खतरा! 17 साल में पहली बार डेली यूजर्स की संख्या में आई भारी गिरावट, 22% गिरा Meta का शेयर
Facebook को Tiktok और YouTube से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिस वजह से पहली तिमाही में उम्मीद से कम रह सकता है Meta का रेवेन्यू

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने हाल के वर्षों में कई विवादों के कारण आलोचनाओं का सामना किया है। इस बीच एक रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक की बादशाहत को खतरा पैदा हो गया है। जिस फेसबुक को हाल ही में नए पेरेंट कंपनी मेटा के तहत लाया गया था, उसके डेली यूजर बेस में भारी गिरावट देखी जा रही है। फेसबुक के 17 साल के अस्तित्व में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि इसका यूजर बेस वास्तव में कम हुआ है।

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 2021 की चौथी तिमाही में लगभग आधा मिलियन यानी करीब पांच लाख ग्लोबल डेली यूजर्स को खो दिया। इतना ही नहीं, कुछ ही घंटों के कारोबार में मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयर 22 फीसदी से अधिक गिर गए। मेटा ने घोषणा की है कि यूजर्स की संख्या कम होने से उसके मुनाफे पर असर पड़ा है। इतना ही नहीं इसका कंपनी को मिलने वाले विज्ञापन पर भी सीधे तौर पर प्रभाव पड़ेगा।

पिछले साल की चौथी तिमाही में फेसबुक के 2.91 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स थे और उससे पिछले तिमाही की तुलना में इस संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। मेटा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर Dave Wehner ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रह सकता है। इससे मेटा का शेयर 22.9 फीसदी गिरकर 249.05 डॉलर पर आ गया और इसके मार्केट कैप 200 अरब डॉलर कम हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें