दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने हाल के वर्षों में कई विवादों के कारण आलोचनाओं का सामना किया है। इस बीच एक रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक की बादशाहत को खतरा पैदा हो गया है। जिस फेसबुक को हाल ही में नए पेरेंट कंपनी मेटा के तहत लाया गया था, उसके डेली यूजर बेस में भारी गिरावट देखी जा रही है। फेसबुक के 17 साल के अस्तित्व में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि इसका यूजर बेस वास्तव में कम हुआ है।