फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) ने अपने पेमेंट और लेंडिंग यूनिट वर्टिकल के सीनियर मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव किए हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने संदीप इंदुरकर को पेमेंट वर्टिकल- रेजिलिएंट पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में प्रमोट किया है। इंदुरकर पहले कंपनी के बैंकिंग और अलायंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर थे। इसके अलावा भारतपे की यूनिट जिलियन (पहले पेबैक इंडिया) के CEO रिजीश राघवन अब कंपनी के डिवाइस बिजनेस की कमान संभालेंगे। अब उपभोक्ता ऋण क्षेत्र के प्रमुख कोहिनूर बिस्वास जिलियन को संभालेंगे।
