Flipkart News: पिछले एक महीने से फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर सेलर्स कीमतों में बदलाव नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह ये है कि वालमार्ट के मालिकाना हक वाली इस ई-कॉमर्स कंपनी ने मई में कमीशन के रेट कार्ड में बदलाव किया था। मनीकंट्रोल से बातचीत में कई सेलर्स ने फ्लिपकार्ट पर ई-कॉमर्स के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) से जुड़ी नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि फ्लिपकार्ट का यह फैसला प्रतिस्पर्धा विरोधी है और यह छोटे सेलर्स के लिए नुकसान वाला है। ट्रेड यूनियन लीडर प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां तो सिर्फ बायर्स और सेलर्स के बीच की कड़ी हैं और वे कीमतों में बदलाव को नियंत्रित नहीं कर सकती हैं। वे सेलर्स को अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव से नहीं रोक सकती हैं।