Get App

Adani Group छत्तीसगढ़ में करेगा 65000 करोड़ रुपये का निवेश, इन दो सेक्टर्स को होगा फायदा

Adani Group रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। बयान में कहा गया है कि इस निवेश से छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6120 मेगावाट की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे राज्य की प्रमुख एनर्जी हब के रूप में स्थिति और मजबूत होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 4:12 PM
Adani Group छत्तीसगढ़ में करेगा 65000 करोड़ रुपये का निवेश, इन दो सेक्टर्स को होगा फायदा
Adani Group के मालिक गौतम अदाणी ने छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है। यह निवेश छत्तीसगढ़ में एनर्जी और सीमेंट सेक्टर्स में करने की योजना बनाई गई है। गौतम अदाणी ने आज रविवार 12 जनवरी को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की, जिसमें यह निर्णय लिया गया। राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर प्रस्तुत की गई इस योजना का उद्देश्य राज्य के इंडस्ट्रियल और सोशल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को बढ़ावा देना है।

क्या है Adani Group का प्लान?

योजना के अनुसार अदाणी ग्रुप रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। बयान में कहा गया है कि इस निवेश से छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6120 मेगावाट की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे राज्य की प्रमुख एनर्जी हब के रूप में स्थिति और मजबूत होगी।

एनर्जी के अलावा अदाणी ने छत्तीसगढ़ में ग्रुप के सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए ₹5000 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई है। इस कदम से अदाणी की सीमेंट फैसिलिटी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि और राज्य के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें