अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है। यह निवेश छत्तीसगढ़ में एनर्जी और सीमेंट सेक्टर्स में करने की योजना बनाई गई है। गौतम अदाणी ने आज रविवार 12 जनवरी को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की, जिसमें यह निर्णय लिया गया। राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर प्रस्तुत की गई इस योजना का उद्देश्य राज्य के इंडस्ट्रियल और सोशल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को बढ़ावा देना है।