GoFirst की प्रॉब्लम खत्म होने का एक रास्ता दिख रहा है। वाडिया ग्रुप बैंकों को वन टाइम सेटलमेंट का ऑफर दे सकता है। इसके तहत बैंकों को भी कुछ रियायत देनी होगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने यह खबर दी है। गोफर्स्ट वाडिया समूह (wadia Group) की कंपनी है। 2 मई को इसने एनसीएलटी (NCLT) में इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन के लिए अप्लिकेशन फाइल करने की खबर दी थी। इसने 3 से 5 तक हवाई सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि उसके पास ऑपरेशन जारी रखने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। इस कंपनी पर बैंकों का 65000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज बकाया है।