एक्शन कैमरा मेकर GoPro अपने कर्मचारियों की संख्या में और कटौती करने वाली है। SEC फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के अनुमानित खर्च से ऑपरेटिंग खर्च में लगभग 5 करोड़ डॉलर की कटौती करने की योजना बनाई है। कंपनी के बोर्ड ने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी दे दी है। 2024 में यह दूसरी बार है जब GoPro ने जॉब कट हो रहा है। मार्च में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 4% की कमी की थी। इसके अलावा, इसने दुनिया भर में अपने ऑफिस स्पेस को भी कम कर दिया था।
