Grab Layoff : सिंगापुर की राइड-हेलिंग और फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Grab अपने लगभग 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स का लगभग 11 फीसदी है। मंदी की आशंका के बीच कई एमेजॉन और मेटा समेत कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है। इस लिस्ट में अब Grab भी शामिल हो गई है। महामारी के बाद टेक सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी द्वारा की जाने वाली यह सबसे बड़ी छंटनी है। इस दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी ने साल 2020 में लगभग 360 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।