Get App

Grab Layoff : सिंगापुर की राइड-हेलिंग कंपनी करेगी छंटनी, 11% कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी

मंदी की आशंका के बीच कई एमेजॉन और मेटा समेत कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है। इस लिस्ट में अब Grab भी शामिल हो गई है। महामारी के बाद टेक सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी द्वारा की जाने वाली यह सबसे बड़ी छंटनी है। कंपनी ने साल 2020 में लगभग 360 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 5:53 PM
Grab Layoff : सिंगापुर की राइड-हेलिंग कंपनी करेगी छंटनी, 11% कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी
सिंगापुर की राइड-हेलिंग और फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Grab अपने लगभग 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

Grab Layoff : सिंगापुर की राइड-हेलिंग और फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Grab अपने लगभग 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स का लगभग 11 फीसदी है। मंदी की आशंका के बीच कई एमेजॉन और मेटा समेत कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है। इस लिस्ट में अब Grab भी शामिल हो गई है। महामारी के बाद टेक सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी द्वारा की जाने वाली यह सबसे बड़ी छंटनी है। इस दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी ने साल 2020 में लगभग 360 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

कंपनी के CEO ने बताई ये वजह

Grab के CEO एंथनी टैन ने कहा कि यह छंटनी कंपनी के ऑपरेटिंग मॉडल और कॉस्ट स्ट्रक्चर में फंडामेंटल बदलावों हिस्सा है। उन्होंने करीब 1000 कर्मचारियों की छंटनी के फैसले को 'पेनफुल लेकिन जरूरी कदम' बताया। ग्रैब कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में टैन ने लिखा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम यह छंटनी प्रॉफिटेबिलिटी के शॉर्टकट के रूप में नहीं कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से हम अपने ऑपरेशन के सभी क्षेत्रों में और प्लेटफ़ॉर्म एफिशिएंसी में सुधार के लिए कॉस्ट मैनेजमेंट कर रहे हैं।"

टैन ने आगे कहा, "हमें उस वातावरण के अनुकूल होना होगा जिसमें हम काम करते हैं। बदलाव इतना तेज कभी नहीं रहा। जनरेटिव एआई जैसी तकनीक बहुत तेजी से डेवलप हो रही है। पूंजी की लागत बढ़ गई है, जो कि सीधे प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर रही है।" ग्रैब के CEO ने कहा कि छंटनी का मुख्य मकसद कंपनी को तेजी से आगे बढ़ने के लिए खुद को री-ऑर्गेनाइज करना, बेहतर तरीके से काम करना और अपने संसाधनों को री-बैलेंस करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें