CSIR UGC NET December 2025: अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं या पीएचडी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के आवेदन करने की समय सीमा कल खत्म हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 24 अक्टूबर है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जेआरएफ, यूनिवर्सिटी में लेक्चररशिप (एलएस), असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के योग्य होने के लिए दी जाती है। इसके स्कोर के आधार पर उम्मीदवार ऊपर बताए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल दिसंबर सत्र की परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
