Get App

CSIR UGC NET December 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी करें आवेदन

CSIR UGC NET December 2025: सीएसआईआई यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिकरी तारीख बहुत पास है। जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें अब और देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर उन्हें फॉर्म जमा करने में दिक्कत हो सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:30 PM
CSIR UGC NET December 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी करें आवेदन
इस साल दिसंबर सत्र की परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

CSIR UGC NET December 2025: अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं या पीएचडी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के आवेदन करने की समय सीमा कल खत्म हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 24 अक्टूबर है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जेआरएफ, यूनिवर्सिटी में लेक्चररशिप (एलएस), असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के योग्य होने के लिए दी जाती है। इसके स्कोर के आधार पर उम्मीदवार ऊपर बताए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल दिसंबर सत्र की परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हुई थी। जो इच्छु अभ्यर्थी इस परीक्षा को देना चाहते है और उन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 27 अक्टूबर व 28 अक्टूबर को खोली जाएगी, जिसके तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

परीक्षा के लिए देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 600 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/ दिव्यांग अभ्यर्थियों को 325 रुपये बतौर आवेदन शुल्म जमा करने होंगे। फीस का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।

इसमें 5 पेपर होंगे-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें