Get App

Goods & Services Tax: मई में GST कलेक्शन 16.4% बढ़ा, रिफंड 4% घटा

मई में कुल केंद्रीय GST रेवेन्यू 35,434 करोड़ रुपये, राज्य GST रेवेन्यू 43,902 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों ने GST कलेक्शन में 17 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 4:24 PM
Goods & Services Tax: मई में GST कलेक्शन 16.4% बढ़ा, रिफंड 4% घटा
नेट GST कलेक्शन 20.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा।

ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन इस साल मई में सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इससे पहले अप्रैल में GST कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। मई, 2024 में GST कलेक्शन 1,72,739 करोड़ रुपये रहा था। मई 2025 में घरेलू लेनदेन से कुल GST रेवेन्यू 13.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया। आयात से GST कलेक्शन 25.2 प्रतिशत बढ़कर 51,266 करोड़ रुपये रहा।

मई में कुल केंद्रीय GST रेवेन्यू 35,434 करोड़ रुपये, राज्य GST रेवेन्यू 43,902 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। सरचार्ज से रेवेन्यू 12,879 करोड़ रुपये रहा। मई के दौरान कुल रिफंड 4 प्रतिशत घटकर 27,210 करोड़ रुपये रह गया। माह के दौरान नेट GST कलेक्शन 20.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा।

​महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में कलेक्शन 17-25 प्रतिशत तक बढ़ा

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों ने GST कलेक्शन में 17 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों ने 6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में GST कलेक्शन में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें