GST Reform: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में सिर्फ दो स्लैब-5% और 18% ही रखने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति है। इसके लिए वोटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी। हिमाचल प्रदेश के मंत्री के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था 22 सितंबर से लागू हो जाएगी यानी कि 22 सितंबर से 12% और 28% का स्लैब खत्म हो जाएगा। जीएसटी की दरों में इस कटौती के चलते रेवेन्यू में ₹93,000 करोड़ की कमी का अनुमान है। हालांकि इस घाटे की भरपाई कैसे होगी, इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं 40% कि स्लैब जोकि स्पेशल रेट है, उससे ₹45 हजार करोड़ का रेवेन्यू हासिल होने की उम्मीद है। बता दें कि 40% का स्लैब रेट नया लाया गया है और इसे लग्जरी और सिन गुड्स पर लगाया जाएगा।