Get App

HAL Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा गिरा, पर रेवेन्यू में उछाल; ग्रोथ गाइडेंस बरकरार

HAL Q1 Results: जून तिमाही में HAL का रेवेन्यू बढ़ा है, लेकिन मुनाफे गिरावट देखने को मिली है। EBITDA और मार्जिन में सुधार दिखा है। मैनेजमेंट ने FY26 के लिए ग्रोथ गाइडेंस और ऑर्डर बुक टारगेट बरकरार रखा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 7:02 PM
HAL Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा गिरा, पर रेवेन्यू में उछाल; ग्रोथ गाइडेंस बरकरार
HAL के शेयर मंगलवार को 0.56% की गिरावट के साथ 4,420.00 रुपये पर बंद हुए।

HAL Q1 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd - HAL) ने मंगलवार, 12 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर ₹4,819 करोड़ रहा।

यह CNBC-TV18 के पोल अनुमान ₹4,898 करोड़ से थोड़ा कम है। रेवेन्यू ग्रोथ ₹1.89 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन और रिपेयर एवं ओवरहाल (ROH) से बढ़े योगदान के कारण हुई।

मुनाफा गिरा, पर मार्जिन में सुधार

HAL का जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर ₹1,377 करोड़ रहा। हालांकि यह बाजार अनुमान ₹1,218 करोड़ से अधिक रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें