Get App

हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को दी मंजूरी, खरीददारों के साथ-साथ कंपनियों को भी दी जाएगी ये रियायत

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ED पॉलिसी निश्चित पूंजी निवेश (FCI), शुद्ध SGST (राज्य माल एवं सेवा कर), स्टांप शुल्क, रोजगार सृजन आदि पर सहायता देकर ईवी कंपनियों को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 11:51 AM
हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को दी मंजूरी, खरीददारों के साथ-साथ कंपनियों को भी दी जाएगी ये रियायत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो अग्निवीर हरियाणा सरकार की सेवाओं में शामिल होना चाहता है, उसे नौकरी की गारंटी दी जाएगी। कोई बेरोजगार नहीं रहेगा

हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने सोमवार को राज्य इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति 2022 को मंजूरी दे दी। इसमें ईवी विनिर्माताओं को कई वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ईवी नीति निश्चित पूंजी निवेश (FCI), शुद्ध SGST (राज्य माल एवं सेवा कर), स्टांप शुल्क, रोजगार सृजन आदि पर सहायता देकर ईवी कंपनियों को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है। इसमें 20 साल की अवधि के लिए बिजली शुल्क में छूट के साथ स्टाम्प शुल्क की 100 प्रतिशत वापसी का प्रस्ताव शामिल है।

SGST वापसी 10 साल की अवधि के लिए लागू शुद्ध राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 50 प्रतिशत होगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल के कलपुर्जो, ईवी बैटरी, चार्जिंग बुनियादी ढांचा आदि बनाने वाली कंपनियों को पूंजी सब्सिडी के जरिए सहायता दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें