प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में अपना नया ब्रांच खोला है। इसके साथ ही यह इस लोकेशन पर ब्रांच खोलने वाला पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक बन गया है। बैंक ने बुधवार को इस ब्रांच का उद्घाटन किया। एक बयान के अनुसार HDFC बैंक लक्षद्वीप में मौजूदगी वाला प्राइवेट सेक्टर का एकमात्र लेंडर है। रिटेल ब्रांच बैंकिंग ग्रुप के हेड एस संपतकुमार ने कहा कि बैंक ग्राहकों को जहां कहीं भी हो उनकी सेवा करना चाहता है और लक्षद्वीप में इंडिविजुअल, फैमिली और बिजनेस की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।