Get App

HDFC Bank ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में खोला अपना नया ब्रांच, ऐसा करने वाला पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक

HDFC Bank : इस ब्रांच का मकसद पर्सनल बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग पर फोकस करने वाली सर्विसेज की एक विस्तृत रेंज ऑफर करते हुए केंद्र शासित प्रदेश में बैंकिंग इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को अपग्रेड करना है, जिसमें रिटेलर्स के लिए क्यूआर-बेस्ड ट्रांजेक्शन सहित कस्टमाइज्ड डिजिटल सॉल्यूशन भी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 6:03 PM
HDFC Bank ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में खोला अपना नया ब्रांच, ऐसा करने वाला पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक
HDFC Bank ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में अपना नया ब्रांच खोला है।

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में अपना नया ब्रांच खोला है। इसके साथ ही यह इस लोकेशन पर ब्रांच खोलने वाला पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक बन गया है। बैंक ने बुधवार को इस ब्रांच का उद्घाटन किया। एक बयान के अनुसार HDFC बैंक लक्षद्वीप में मौजूदगी वाला प्राइवेट सेक्टर का एकमात्र लेंडर है। रिटेल ब्रांच बैंकिंग ग्रुप के हेड एस संपतकुमार ने कहा कि बैंक ग्राहकों को जहां कहीं भी हो उनकी सेवा करना चाहता है और लक्षद्वीप में इंडिविजुअल, फैमिली और बिजनेस की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

HDFC Bank का बयान

बयान में कहा गया है कि ब्रांच का उद्घाटन भारतीय नौसेना के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन लवकेश ठाकुर और जाने-माने रेसिडेंट केपी मुथुकोया ने बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में किया। इस ब्रांच का मकसद पर्सनल बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग पर फोकस करने वाली सर्विसेज की एक विस्तृत रेंज ऑफर करते हुए केंद्र शासित प्रदेश में बैंकिंग इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को अपग्रेड करना है, जिसमें रिटेलर्स के लिए क्यूआर-बेस्ड ट्रांजेक्शन सहित कस्टमाइज्ड डिजिटल सॉल्यूशन भी शामिल हैं।

एचडीएफसी बैंक की शाखाएं कश्मीर के ठंडे इलाकों, कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे के साथ ही अब लक्षद्वीप में भी है, जो कि एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है। 31 दिसंबर 2023 तक एचडीएफसी बैंक का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 3872 शहरों या कस्बों में 8,091 शाखाओं और 20,688 एटीएम तक फैला हुआ है। वहीं, 31 दिसंबर 2022 तक बैंक के पास 3552 शहरों या कस्बों में 7183 शाखाएं और 19,007 एटीएम था। 10 अप्रैल को HDFC Bank के शेयरों में 0.83 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक 1,535.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें