HDFC Bank Q4 results : प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के Q4 आंकड़े उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव देखने को मिला है, जो कि चिंता की बात है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने 20 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही के 16,373 करोड़ रुपये की तुलना में 0.84 फीसदी अधिक है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 1,531.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।