Get App

HDFC Bank : Q4 में उम्मीद के मुताबिक रहे नतीजे, लेकिन NIM पर दबाव, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

HDFC Bank Q4 results : देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने 20 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही के 16,373 करोड़ रुपये की तुलना में 0.84 फीसदी अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 8:49 PM
HDFC Bank : Q4 में उम्मीद के मुताबिक रहे नतीजे, लेकिन NIM पर दबाव, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
HDFC Bank ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

HDFC Bank Q4 results : प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के Q4 आंकड़े उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव देखने को मिला है, जो कि चिंता की बात है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने 20 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही के 16,373 करोड़ रुपये की तुलना में 0.84 फीसदी अधिक है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 1,531.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

HDFC Bank Q4 results : एक्सपर्ट्स की राय

BNP Paribas के शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट राहुल मालानी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने Q4FY24 में मोटे तौर पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। वहीं, एसेट क्वालिटी मोटे तौर पर स्टेबल बनी हुई है। मालानी ने कहा कि बैंक धीरे-धीरे मार्जिन की भरपाई कर रहा है।

हरक्यूलिस एडवाइजर्स के एडवाइजर आदित्य शाह ने कहा कि गिरता NIM बैंक के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “NIM 4 फीसदी से नीचे गिर गए हैं और कोर NIM अभी भी 3.44 फीसदी पर हैं। आने वाली तिमाहियों में इसमें सुधार की जरूरत है।” बैंक का NIM जून 2023 में 4.1 फीसदी से गिरकर मार्च 2024 में 3.4 फीसदी हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें