Deutsche Bank Share: बैंकिंग संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। तीन अमेरिकी और एक स्विस बैंक के बाद अब जर्मनी के दायचे बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर इसका खतरा मंडरा रहा है। इसके शेयर औंधे मुंह गिर चुके हैं। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन यह फिसला था। इसने वैश्विक वित्तीय सिस्टम पर दबाव बढ़ा दिया है। दायचे बैंक के शेयरों में यह गिरावट इसके क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप यानी डेट के डिफॉल्ट को कवर करने की लागत में एकाएक तेज उछाल के चलते आई है। इस लागत में उछाल की एक वजह ये भी है कि हेज फंड्स दुनिया भर में वित्तीय इंडस्ट्रीज को लगे झटके से मुनाफा कमाने की कोशिश में है। इस वजह से जर्मन बैंक Deutsche Bank AG के शेयर इंट्रा-डे में 15 फीसदी तक टूट गए। हालांकि दिन के आखिरी में 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
