Get App

Deutsche Bank के शेयरों में भारी गिरावट, जर्मनी में भी छाया बैंकिंग संकट का साया, लेकिन एक्सपर्ट का ये है मानना

अमेरिका और स्विटजरलैंड में बैंकिंग संकट के बाद अब इसका साया जर्मनी पर मंडरा रहा है। दायचे बैंक (Deutsche Bank) के शेयरों में भारी गिरावट ने चिंता बढ़ा दी है। मामला इतना बढ़ा कि जर्मनी के चांसलर को स्थिति को संभालने के लिए आगे आना पड़ा। वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे समय में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन उनका यह भी कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 10:29 AM
Deutsche Bank के शेयरों में भारी गिरावट, जर्मनी में भी छाया बैंकिंग संकट का साया, लेकिन एक्सपर्ट का ये है मानना

Deutsche Bank Share: बैंकिंग संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। तीन अमेरिकी और एक स्विस बैंक के बाद अब जर्मनी के दायचे बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर इसका खतरा मंडरा रहा है। इसके शेयर औंधे मुंह गिर चुके हैं। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन यह फिसला था। इसने वैश्विक वित्तीय सिस्टम पर दबाव बढ़ा दिया है। दायचे बैंक के शेयरों में यह गिरावट इसके क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप यानी डेट के डिफॉल्ट को कवर करने की लागत में एकाएक तेज उछाल के चलते आई है। इस लागत में उछाल की एक वजह ये भी है कि हेज फंड्स दुनिया भर में वित्तीय इंडस्ट्रीज को लगे झटके से मुनाफा कमाने की कोशिश में है। इस वजह से जर्मन बैंक Deutsche Bank AG के शेयर इंट्रा-डे में 15 फीसदी तक टूट गए। हालांकि दिन के आखिरी में 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

क्या है पूरा मामला और हेज फंड्स की क्या रही भूमिका

शुक्रवार को दायचे बैंक के शेयरों में गिरावट का कोई ट्रिगर पॉइंट नहीं था। हालांकि हेज फंड्स ने झटके खा रही वैश्विक वित्तीय व्यवस्था से कमाई की सोची। वैश्विक वित्तीय व्यवस्था को अमेरिका के तीन बैंकों और क्रेडिट स्विस ग्रुप (Credit Suisse Group) के डूबने के चलते तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में उन्होंने स्टॉक और क्रेडिट-डिफॉल्ट स्वैप मार्केट्स में बैंक के खिलाफ दांव लगाया है यानी कि बैंक के शेयर टूटेंगे तो उन्हें मुनाफा होगा।

जर्मनी के चांसलर को आने पड़ा आगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें