Hero MotoCorp gets Tax Notice: टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को 17 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी को यह नोटिस दिल्ली जीएसटी अधिकारियों से मिला है। कंपनी ने आज रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.02 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 5125.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपये है।
