Hindenburg Impact: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब सिटीग्रुप (Citigroup) की वेल्थ इकाई ने मार्जिन लोन के लिए कोलैटरल (गारंटी) के तौर पर अडानी ग्रुप की कंपनियों की सिक्योरिटीज को लेना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है और इसके बाद से बैंकों ने अडानी ग्रुप के कंपनियों की जांच बढ़ा दी है।
