Get App

Hindenburg Impact: Adani Group के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो, Citigroup से इनकी गारंटी पर अब नहीं मिलेगा कर्ज

Hindenburg Impact: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब सिटीग्रुप (Citigroup) की वेल्थ इकाई ने मार्जिन लोन के लिए कोलैटरल (गारंटी) के तौर पर अडानी ग्रुप की कंपनियों की सिक्योरिटीज को लेना बंद कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 12:31 PM
Hindenburg Impact: Adani Group के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो, Citigroup से इनकी गारंटी पर अब नहीं मिलेगा कर्ज
सिटी ग्रुप ने अडानी ग्रुप की सिक्योरिटीज की लेंडिंग वैल्यू तत्काल हटाने का फैसला किया यानी कि इनकी गारंटी पर कर्ज नहीं हासिल किया जा सकता है।

Hindenburg Impact: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब सिटीग्रुप (Citigroup) की वेल्थ इकाई ने मार्जिन लोन के लिए कोलैटरल (गारंटी) के तौर पर अडानी ग्रुप की कंपनियों की सिक्योरिटीज को लेना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है और इसके बाद से बैंकों ने अडानी ग्रुप के कंपनियों की जांच बढ़ा दी है।

Adani Group Securities पर Citigroup का फैसला लागू

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सिटीग्रुप ने इंटर्नल मेमो में कहा है कि हाल के दिनों में अडानी के सिक्योरिटीज में तेजी से गिरावट का रुझान दिखा। अडानी ग्रुप की वित्तीय सेहत को लेकर नकारात्मक खबरों से इसके शेयर और बॉन्ड की कीमतें धड़धड़ाते हुए गिर रही हैं। ऐसे में सिटी ग्रुप ने अडानी ग्रुप की सिक्योरिटीज की लेंडिंग वैल्यू तत्काल हटाने का फैसला किया यानी कि इनकी गारंटी पर कर्ज नहीं हासिल किया जा सकता है। सिटीग्रुप (Citigroup) का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। हालांकि सिटीग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Hindenburg Impact : अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स में गिरावट, इसी हफ्ते चुकाने हैं 3.5 करोड़ डॉलर

लेंडिंग वैल्यू जीरो करने का क्या है मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें