Hindustan Aeronautics: पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डॉ. डीके सुनील को कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। कंपनी ने आज 9 सितंबर को यह जानकारी दी। डॉ. डीके सुनील की नियुक्ति आज से प्रभावी हो गई है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.98 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4654.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपये है।
