फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (FHRAI) अब स्विगी और जोमैटो के क्विक फूड डिलीवरी ऐप्स के खिलाफ सरकार के पास पहुंच सकता है। फेडरेशन इस सिलसिले में कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से बात करने की तैयारी में है। रेस्टोरेंट फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म अपने प्राइवेट लेबल, मसलन ब्लिंकिट के Bistro और स्विगी के SNACC को बढ़ावा देने के लिए अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल कर रही है।