Get App

Explained: चीन के इस कदम से क्यों घबरा रहीं भारत की EV कंपनियां? बजाज ऑटो-TVS मोटर ने दी बड़ी चेतावनी

China Rare Earth Magnet Curb: भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर की सप्लाई चेन में चीन एक भारी उथल-पुथल मचाने के लिए तैयार दिख रहा है। चीन के इस कदम के खिलाफ पहले बजाज ऑटो और अब TVS मोटर कंपनी ने चिंता जताई है। बजाज ऑटो ने तो यहां तक कह दिया है कि इस कदम से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियों को उत्पादन भी बंद हो सकता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 7:30 PM
Explained: चीन के इस कदम से क्यों घबरा रहीं भारत की EV कंपनियां? बजाज ऑटो-TVS मोटर ने दी बड़ी चेतावनी
China Rare Earth Magnet Curb: भारत ने वित्त वर्ष 2024 में करीब 460 टन रेयर अर्थ मैग्नेट्स इंपोर्ट किया था।

China Rare Earth Magnet Curb: चीन से भारत की कुछ कंपनियों के लिए बुरी खबर आ रही है। खासतौर से इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के लिए। कोरोना काल के बाद शेयर बाजार में जिन थीम में सबसे अधिक पैसा बनता हुआ देखा गया था, उसमें से एक थीम इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV थी। लेकिन अब भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर की सप्लाई चेन में चीन एक भारी उथल-पुथल मचाने के लिए तैयार दिख रहा है। चीन के इस कदम के खिलाफ पहले बजाज ऑटो और अब TVS मोटर कंपनी ने चिंता जताई है। बजाज ऑटो ने तो यहां तक कह दिया है कि इस कदम से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियों को उत्पादन भी बंद हो सकता है।

चीन की यह नई पॉलिसी क्या है?

पूरी दुनिया का करीब 90 फीसदी रेयर अर्थ मैग्नेट्स, चीन के पास है। अभी तक भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देश चीन से ही इसे आयात करते थे। यानी खरीदते थे। लेकिन चीन ने अप्रैल से रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर नए और सख्त नियम लागू कर दिए हैं। इसके तहत चीन की कोई भी कंपनी अब तक रेयर अर्थ मैग्नेट्स को नहीं बेच सकती, जब तक उसे चीन की सरकार से लाइसेंस और खरीदार से उसका एंड-यूज सर्टिफिकेट न मिल जाए।

इसका नतीजा ये हुआ कि भारत के लिए रवाना कई कंटेनर चीन के पोर्ट्स पर अटके हुए हैं, जिनकी क्लीयरेंस में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कई यूरोपीय कंपनियों को कुछ मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन भारतीय कंपनियों को अभी तक कोई हरी झंडी नहीं मिली है। इस बीच इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि उनके पास रेयर अर्थ मैग्नेट्स का बचा मौजूदा स्टॉक जून के पहले पखवाड़े तक खत्म हो सकता है और उसके बाद क्राइसिस देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें