Get App

IT सेक्टर में किस जॉब की है सबसे अधिक मांग, किसे मिलती है 5 साल में सबसे अधिक सैलरी, जानें

जॉब वेबसाइट मॉनस्टर.कॉम (Monster.com) ने पिछले एक साल के आंकड़ों के आधार पर बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सबसे अधिक सैलरी पाने वाले लोग हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 3:35 PM
IT सेक्टर में किस जॉब की है सबसे अधिक मांग, किसे मिलती है 5 साल में सबसे अधिक सैलरी, जानें
IT सेक्टर में जॉब के इस समय कई शानदार विकल्प मौजूद हैं

भारतीय युवाओं की सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर के जॉब हैं। एकेडमिक ईयर 2020 में करीब 9.30 लाख छात्रों ने कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लिया था। नौकरियों से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट मॉनस्टर.कॉम (Monster.com) ने पिछले एक साल (सितंबर 2021 से सितंबर 2022) के आंकड़ों के आधार पर बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सबसे अधिक सैलरी पाने वाले लोग हैं। फ्रेशर्स भी औसतन 5 लाख सालाना के पैकेज पर हायर किए जा रहे हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि अधिक सैलरी और सुविधाओं के अलावा जो चुनौतियां और प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाने का जो मौका मिलता है, वह IT सेक्टर के जॉब को और अधिक आकर्षक बना रहा है। IT सेक्टर में जॉब के इस समय कई शानदार विकल्प मौजूद हैं।

जॉब पोर्टल शाइन.कॉम (Shine.com) के सीईओ, अखिल गुप्ता ने पाया कि टेक्नोलॉजी से जुड़े करियर कई तरह के सेक्टर में मौजूद हैं। इसमें तेजी से बढ़ते स्टार्टअप्स, दिग्गज आईटी फर्म्स के साथ विभिन्न कंपनियों के छोटे IT डिपार्टमेंट भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, "इस समय यहां डेटा साइंटिस्ट के प्रोफाइल की सबसे अधिक मांग देखी जा रही है।"

गुप्ता ने IT इंडस्ट्री की मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर 5 साल तक के अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए जो प्रमुख जॉब बताए, उनमें- प्रोडक्ट मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट/इंजीनियर, बिग डेटा इंजीनियर, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, डेवलेपर्स/क्लाउड इंजीनियर्स, फुल-स्टैक डेवलेपर, फ्रंटेंड डेवलपर, बैकेंड डेवलपर, मोबाइल ऐप डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलेपर, सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर और डेट डेवलपर आदि शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें