Get App

HUDCO Q1 Results: सरकारी कंपनी को ₹630 करोड़ का मुनाफा, NPA में सुधार; फोकस में रहेगा स्टॉक

HUDCO Q1 Results: सरकारी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HUDCO ने जून तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। Q1FY26 में कंपनी का मुनाफा बढ़ा, NPA में सुधार दिखा और लोन सैंक्शन में 143% उछाल आया। स्टॉक पर निवेशकों की नजर रहेगी। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल,

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 5:28 PM
HUDCO Q1 Results: सरकारी कंपनी को ₹630 करोड़ का मुनाफा, NPA में सुधार; फोकस में रहेगा स्टॉक
तिमाही आधार पर HUDCO की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला।

HUDCO Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) लिमिटेड ने 6 अगस्त को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की है। HUDCO की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32% बढ़कर ₹961 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹724.7 करोड़ थी। शुद्ध मुनाफा 13% बढ़कर ₹630.2 करोड़ रहा। यह पिछले साल यह ₹558 करोड़ था।

NPA में बड़ा सुधार

तिमाही आधार पर HUDCO की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला। ग्रॉस NPA मार्च के 1.67% से घटकर 1.34% हो गया। वहीं, नेट NPA 0.25% से घटकर 0.09% पर आ गया। यह सुधार ₹277.68 करोड़ के एक लंबे समय से लंबित NPA अकाउंट के समाधान और ₹7.27 करोड़ के चार NPA खातों के तकनीकी राइट-ऑफ से संभव हुआ। जून तिमाही के अंत में प्रोविजन कवरेज रेशियो 93.49% पर रहा।

लोन सैंक्शन में तेज ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें