HUDCO Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) लिमिटेड ने 6 अगस्त को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की है। HUDCO की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32% बढ़कर ₹961 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹724.7 करोड़ थी। शुद्ध मुनाफा 13% बढ़कर ₹630.2 करोड़ रहा। यह पिछले साल यह ₹558 करोड़ था।