सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मंगलवार 19 जुलाई को बताया कि प्रमोद राव (Pramod Rao) उसके साथ एग्जिक्यूटव डायरेक्टर के तौर पर जुड़े है। राव ने बीते 15 जुलाई को ही अपना कार्यभार संभाल लिया था। राव SEBI के डिपार्टमेंट ऑफ डेट एंड हाइब्रिड सिक्योरिटीज (DDHS) और इनक्वायरी एंड एडजुडिकेशन डिपार्टमेंट (EAD) को संभालेंगे।