आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है। बैंक का कंपनी के ऊपर 149.60 करोड़ रुपये का बकाया है। Zee Entertainment ने गुरुवार 15 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि IDBI Bank ने 149.60 करोड़ रुपये के बकाया का दावा किया है, जिसको लेकर विवाद है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IDBI Bank ने इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के सेक्शन 7 के तहत खुद को फाइनेंशियल क्रेडिटर बताते हुए NCLT के समक्ष याचिका दायर की है और Zee Entertainment के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।