प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है और यह 716 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 605 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस खबर के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में 1.62 फीसदी की तेजी देखी गई औह यह स्टॉक 87.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।