मौसम के पूर्वानुमान बताने वाली कुछ एजेंसियों ने इस साल प्रशांत महासागर के क्षेत्र में अल नीनो (El Nino) के वापसी की संभावना जताई है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जनवरी की अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि अगर अल नीनो की वापसी से जुड़ी ये अनुमान सही है, तो यह भारत में इस साल कमजोर मानसून की भविष्यवाणी कर सकता है। इसके चलते वित्त वर्ष 2024 में उत्पादन में कमी और कीमतों में बढ़ोतरी की स्थिति देखने को मिल सकती है।