इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने चेतावनी दी है कि कोरोना महामरी के दौरान प्राइवेट सेक्टर पर कर्ज काफी बढ़ गया है और इसके चलते विकासशील देशों की आर्थिक ग्रोथ को अगले तीन साल में 1.3 फीसदी तक कम कर सकता है। विकसित देशों की आर्थिक ग्रोथ को भी इससे नुकसान पहुंचेगा, लेकिन यह नुकसान काफी कम 0.9 फीसदी का होगा। IMF ने सोमवार को 'वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक' नाम से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
