Current Account Deficit: भारत का चालू खाता घाटा या करेंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) सितबंर तिमाही में अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से गुरुवार 29 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर में भारत का चालू खाता घाटा (CAD) बढ़कर 36.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अब तक का इसका सबसे ऊंचा स्तर है। यह इसके पिछली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) में रहे 18.2 अरब डॉलर के चालू खाता घाटा का करीब दोगुना है। चालू खाता घाटे का पिछला रिकॉर्ड 31.77 अरब डॉलर का था, जो वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में देखा गया था। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2022 में देश का चालू खाता घाटा 38.77 रहा था।