Get App

India-UK FTA: ब्रिटेन के लिए स्मार्टफोन, ऑप्टिकल फाइबर नहीं होंगे सस्ते; भारत में लग्जरी कार और ब्रिटिश व्हिस्की-जिन के घट सकते हैं दाम

भारत ने FTA के तहत ब्रिटेन की कंपनियों के लिए केंद्र सरकार की खरीद को खोल दिया है। ब्रिटेन की कंपनियों को केवल गैर-संवेदनशील केंद्रीय संस्थाओं की ओर से सामान और सर्विसेज की खरीद में शामिल होने की इजाजत होगी। हालांकि, राज्य और स्थानीय सरकार-स्तरीय संस्थाओं तक पहुंच को बाहर रखा जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 08, 2025 पर 9:35 PM
India-UK FTA: ब्रिटेन के लिए स्मार्टफोन, ऑप्टिकल फाइबर नहीं होंगे सस्ते; भारत में लग्जरी कार और ब्रिटिश व्हिस्की-जिन के घट सकते हैं दाम
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी।

भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हो गया है। दोनों देशों के बीच इस समझौते से 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार दोगुना या 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है। मंगलवार को हुआ यह समझौता 99 प्रतिशत भारतीय एक्सपोर्ट पर ड्यूटी को कम करेगा। मुक्त व्यापार समझौता यानि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट दो या दो से अधिक देशों के बीच एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत वे अपने बीच ट्रेड होने वाली ज्यादातर चीजों पर सीमा शुल्क को या तो पूरी तरह समाप्त करने या उसे कम करने पर सहमत होते हैं।

इसके अलावा सर्विसेज और द्विपक्षीय निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के मानदंडों को भी आसान बनाया जाता है। भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में 21.34 अरब डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 10 महीनों में सामान का व्यापार 21.33 अरब डॉलर रहा।

किन-किन चीजों पर रियायतें

ब्रिटेन के लिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें