India-US Trade: निर्यातकों ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की योजना से भारत का निर्यात बढ़ने की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि अमेरिका के साथ 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना से अमेरिका को निर्यात बढ़ाने में भारत को मदद मिलेगी। निर्यातकों ने कहा कि टेक्नोलॉजी, डिफेंस और ग्रीन एनर्जी पर फोकस करने से भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर्स को खास तौर पर लाभ होगा और ग्लोबल कंपटीटिवनेस बढ़ेगी।