Get App

Indigo कैसे कोरोना के बीच प्रॉफिट कमाने वाली एयरलाइंस बन गई?

सरकार ने कैपेसिटी यूटिलाइजेशन पर प्रतिबंध को वापस लेने का फैसला बीते अक्टूबर में किया था। इससे एयरलाइंस कंपनी को डिमांड के मुताबिक फ्लाइट्स बढ़ाने का मौका मिला। इसके चलते कुछ एयरपोर्ट्स पर कोरोना से पहले के मुकाबले ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2022 पर 12:39 PM
Indigo कैसे कोरोना के बीच प्रॉफिट कमाने वाली एयरलाइंस बन गई?
सरकार ने एयरलाइंस इंडस्ट्री के लिए अपनी पॉलिसी बदली है। इससे एयरलाइंस कंपनी विमान सेवाओं की बढ़ती डिमांड का फायदा उठाने में कामयाब हुई है। देश में पर्यटन भी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। लोग त्योहार और हॉलीडेज के लिए ट्रैवल कर रहे हैं।

इंडिगो (Indigo) कोरोना की महामारी के बीच प्रॉफिट कमाने वाली देश की पहली एयरलाइंस कंपनी बन गई है। इंडिगो ब्रांड नाम से सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान पिछले हफ्ते किया। कंपनी ने इस दौरान 129 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इससे वह कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद मुनाफा कमाने वाली दुनिया की चुनिंदा एयरलाइंस कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इंडिगो बाजार हिस्सेदारी और विमानों की संख्या के लिहाज से इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है।

सात महीने बाद प्रॉफिट में आई कंपनी

लगातार 7 तिमाही लॉस उठाने के बाद कंपनी मुनाफे में आई है। दिसंबर तिमाही में इंडिगो ने 129.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल 2020 की दिसंबर तिमाही में इंडिगो को 621.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। दिसंबर, 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी बढ़कर 9294.77 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,909.98 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में इंडिगा को 327 करोड़ रुपये के लॉस का अनुमान जताया गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8503 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें