Get App

IndiGo का बड़ा प्लान, स्टार्टअप में लगाएगी पैसे, ये है पूरी योजना

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) अब नए एयरलाइन कंपनियों में निवेश करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इंडिगो की पैरेंट कंपनी के बोर्ड ने एक वेंचर कैपिटल फर्म बनाने की मंजूरी दी है जिसका फोकस एविएशन सेक्टर की नई-नवेली कंपनियों में निवेश पर होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 4:39 PM
IndiGo का बड़ा प्लान, स्टार्टअप में लगाएगी पैसे, ये है पूरी योजना
एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) गौरव नेगी ने पिछले महीने 2 अगस्त को एक सब्सिडियरी बनाने का ऐलान किया था।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) अब नए एयरलाइन कंपनियों में निवेश करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इंडिगो की पैरेंट कंपनी के बोर्ड ने एक वेंचर कैपिटल फर्म बनाने की मंजूरी दी है जिसका फोकस एविएशन सेक्टर की नई-नवेली कंपनियों में निवेश पर होगा। इसके अलावा यह ट्रैवल एंड लाइफस्टाईल, हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर की कंपनियों में भी पैसे लगाएगी।एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाने की मंजूरी दी है।

8237 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी को मंजूरी

कंपनी ने एक्सचेंजों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक यह निवेश गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी के स्पेशल इकनॉमिक जोन में सेटअप किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने 99.6 करोड़ डॉलर यानी 8237 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट गारंटी जारी करने को भी मंजूरी दी है। इस गारंटी का इस्तेमाल कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी की देनदारियों को सुरक्षित करने में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें