देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) अब नए एयरलाइन कंपनियों में निवेश करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इंडिगो की पैरेंट कंपनी के बोर्ड ने एक वेंचर कैपिटल फर्म बनाने की मंजूरी दी है जिसका फोकस एविएशन सेक्टर की नई-नवेली कंपनियों में निवेश पर होगा। इसके अलावा यह ट्रैवल एंड लाइफस्टाईल, हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर की कंपनियों में भी पैसे लगाएगी।एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाने की मंजूरी दी है।