भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी Infosys ने कहा कि उसे अभी फौरन कैंपस हायरिंग करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कहना है कि उसने अगले साल के लिए कैंपस हायरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब Infosys ने कैंपस हायरिंग नहीं करने का फैसला लिया है। अक्टूबर में रॉय ने कहा था कि इंफोसिस हर तिमाही डिमांड के आधार पर हायरिंग प्लान्स का मूल्यांकन करेगी। दोनों कंपनियों ने आज अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। बता दें कि दोनों ही आईटी कंपनियों के कर्मचारियों की संख्या में दिसंबर तिमाही में गिरावट आई है।