Get App

Apple का नया कारनामा, बनी दुनिया की पहली 3 ट्रिलियन डॉलर की लिस्टेड कंपनी

Apple Share Price: आईफोन (iPhone) और मैकबुक (Macbook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने अहम माइलस्टोन छुआ है। यह 3 ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर (246.29 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। मार्केट कैप का यह आंकड़ा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस भारतीयों के बीच बराबर-बराबर बांटा जाए तो सभी को 1.75 लाख रुपये मिल जाएंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 2:16 PM
Apple का नया कारनामा, बनी दुनिया की पहली 3 ट्रिलियन डॉलर की लिस्टेड कंपनी
Apple इससे पहले भी 3 ट्रिलियन के मार्केट कैप के लेवल को क्रॉस कर चुकी थी, लेकिन इंट्रा-डे में ही।

Apple Share Price: आईफोन (iPhone) और मैकबुक (Macbook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने अहम माइलस्टोन छुआ है। यह 3 ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर (246.29 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। शुक्रवार को एपल के शेयर 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 193.97 डॉलर (15924.21 रुपये) के भाव पर बंद हुए और इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर 3.04 ट्रिलियन डॉलर (249.57 लाख करोड़ रुपये) हो गई। इस हफ्ते इसके शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत हुए हैं और इस साल 55 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है।

एपल के बाद माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर (205.24 लाख करोड़ रुपये) और सऊदी अरामको का 2.08 लाख करोड़ डॉलर (170.76 लाख करोड़ रुपये) है। गूगल की पैरैंट कंपनी अल्फाबेट, एमेजॉन और एनवीडिया का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर से ऊपर है।

Apple ने इससे पहले इंट्रा-डे में हासिल की थी यह उपलब्धि

एपल इससे पहले भी 3 ट्रिलियन के मार्केट कैप के लेवल को क्रॉस कर चुकी थी, लेकिन इंट्रा-डे में ही। इससे पहले 2 जनवरी 2022 को इंट्रा-डे में जब 182.86 रुपये के भाव पर पहुंची थी तो इसने 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के लेवल को छू दिया था। अब एपल के ट्रिलियन क्लब जर्नी की बात करें तो 2 अगस्त 2018 को इंट्रा-डे में इसने 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के लेवल को पार किया था और ऐसा कारनामा करने वाली यह पहली कंपनी थी। इसके बाद दो दास में में ही 19 अगस्त 2020 को इसने 2 ट्रिलियन यानी 2 लाख करोड़ डॉलर के लेवल को भी पार कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें