Apple Share Price: आईफोन (iPhone) और मैकबुक (Macbook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने अहम माइलस्टोन छुआ है। यह 3 ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर (246.29 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। शुक्रवार को एपल के शेयर 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 193.97 डॉलर (15924.21 रुपये) के भाव पर बंद हुए और इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर 3.04 ट्रिलियन डॉलर (249.57 लाख करोड़ रुपये) हो गई। इस हफ्ते इसके शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत हुए हैं और इस साल 55 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है।