टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली लग्जरी व्हीकल कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ब्रिटेन में सैकड़ों मैनेजीरियल रोल्स में कटौती करने जा रही है। कंपनी ऐसा एक वॉलंटरी रिटायरमेंट प्रोग्राम के तहत कर रही है। JLR ने कहा कि यह कदम लीडरशिप रोल वाली वर्कफोर्स को बिजनेस की मौजूदा और भविष्य की जरूरत के अनुरूप बनाने के मकसद से उठाया गया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह छंटनी नियमित समय पर होने वाली वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम की प्रक्रिया का हिस्सा है।
