Get App

Jeff Bezos ने Amazon में बेचे 3 अरब डॉलर के शेयर, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

Jeff Bezos एमेजॉन के चेयरमैन बने हुए हैं, फिर भी उनका ध्यान अब ब्लू ओरिजिन की ओर चला गया है। इस सप्ताह Amazon के शेयर की कीमतों में 7% की वृद्धि हुई, जो बाजार की उम्मीदों से अधिक है। बेजोस की ओर से एमेजॅान के शेयर लगातार बेचे जाने के कारण अस्पष्ट हैं। बेजोस की नेटवर्थ 220 अरब डॉलर हो चुकी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 12:45 PM
Jeff Bezos ने Amazon में बेचे 3 अरब डॉलर के शेयर, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
हाल ही में हुई बिक्री में Amazon के 1.6 करोड़ से अधिक शेयर शामिल थे।

Amazon Share Sale: ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॅान के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कंपनी के शेयरों का एक और बड़ा हिस्सा बेच दिया है। गीकवायर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि बेजोस ने 3 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के एमेजॉन शेयर बेचे हैं। ताजा स्टॉक बिक्री के बाद इस वर्ष कुल 13 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के एमेजॉन स्टॉक बिक चुके हैं।

हाल ही में हुई बिक्री में 1.6 करोड़ से अधिक शेयर शामिल थे और यह एमेजॉन के शेयर की कीमत के 200 डॉलर प्रति शेयर के करीब पहुंचने के साथ हुआ। यह वह स्तर है, जो पिछली बार जुलाई में देखा गया था और जब बेजोस ने एक और बड़ी स्टॉक बिक्री की थी। यह प्राइस पॉइंट 1997 में NASDAQ पर लिस्ट होने के बाद से एमेजॉन के स्टॉक के लिए हाइएस्ट वैल्यूएशन को रिप्रेजेंट करता है।

बेजोस की ओर से एमेजॅान के शेयर लगातार बेचे जाने के कारण अस्पष्ट हैं। बिक्री ऐसे समय में सामने आई है, जब एमेजॉन एक डायनैमिक मार्केट में आगे बढ़ रही है और नए वेंचर्स में निवेश कर रही है। एमेजॉन के अपने शेयरों की लगातार बिक्री के बावजूद बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बने हुए हैं।

कहां पहुंची जेफ बेजोस की नेटवर्थ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें